Orhan Awatramani Party Photos: ओरहान अवात्रामणि अक्सर स्टार किड्स के सथ नजर आते हैं। अभी हाल ही में ओरहान अवात्रामणि ने पार्टी की फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में ओरहान अवात्रामणि के साथ सुहाना खान सहित कई स्टार्स नजर आ रहे हैं।
ओरहान अवात्रामणि की पार्टी में पहुंचे ये स्टार्स
ओरहान अवात्रामणि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। ओरहान अवात्रामणि अक्सर स्टार किड्स के साथ पार्टी करते हुए नजर आते है। इसी बीच ओरहान अवात्रामणि ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं। ओरहान अवात्रामणि की इस पार्टी में सुहाना खान से लेकर अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन तक नजर आए। तो चलिए देखते है ओरहान अवात्रामणि की पार्टी की ये फोटोज

सारा अली खान
ओरहान अवात्रामणि के साथ इस तस्वीर में उनकी दोस्त सारा अली खान नजर आई। ओरहान अवात्रामणि और सारा की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। Also Read – यशराज बैनर की अपकमिंग फिल्म में सुपरहीरो का किरदार निभाएंगे अजय देवगन ?

अनन्या पांडे
इस तस्वीर में अनन्या पांडे और ओरहान अवात्रामणि के साथ में दिखाई दे रहे हैं। ओरहान अवात्रामणि और अनन्या पांडे की ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है।

सुहाना खान
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी ओरहान अवात्रामणि के साथ नजर आईं। ओरहान अवात्रामणि और सुहाना की इस तस्वीर को उनके फैंस खूब शेयर कर रहे हैं। Also Read – एस.एस. राजामौली की ‘ट्रिपल आर.’ से नहीं हुई है आलिया भट्ट की छुट्टी, जानिए सच्चाई

खुशी कपूर
खुशी कपूर और ओरहान अवात्रामणि इस तस्वीर में साथ दिखाई दे रही हैं। ओरहान अवात्रामणि और खुशी कपूर का लुक आते ही छा गया।

आर्यन खान
इस तस्वीर में ओरहान अवात्रामणि और आर्यन खान संग फोटो क्लिक करवाते हुए नजर आ रहे हैं। आर्यन खान और ओरहान अवात्रामणि पर फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। Also Read – अजय देवगन की सुपरहीरो फिल्म पर आदित्य चोपड़ा ने लगाया 180 करोड़ रुपये का दांव !!

न्यासा देवगन
ओरहान अवात्रामणि के साथ इस तस्वीर में न्यासा देवगन नजर आ रही हैं। न्यासा देवगन इस तस्वीर में डीपनेक ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं।

शनाया कपूर
शनाया कपूर भी ओरहान अवात्रामणि के साथ नजर आईं। शनाया कपूर का ये लुक काफी वायरल हो रहा है। Also Read – ‘आरआरआर’ के मेकर्स ने जूनियर एनटीआर का फर्स्ट लुक किया रिलीज, जबरदस्त बॉडी और धांसू अवतार देख गदगद हुए फैंस

सुहाना ने पहन रखी थी साड़ी
सुहाना खान इन वायरल हो रही तस्वीर में साड़ी पहने हु्ए नजर रही हैं। सुहाना खान का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

Click Here for home page of PosterGuy for latest update.